Posts

Showing posts from January, 2019

तैयार हो जाएं Xiaomi के नए TV के लिए, स्क्रीन होगी काफी बड़ी

Image
भारतीय मार्केट में Xioami MI TV काफी पॉपुलर हुआ है. हालत ये है कि कम समय में ही बिक्री के रिकॉर्ड टूटे और दूसरी कंपनियों को शाओमी ने पीछे छोड़ दिया है. इसकी दो वजहें रहीं – आक्रामक कीमत और क्वॉलिटी. हाल ही में कंपनी ने 32 इंच तक के टीवी मॉडल्स की कीमतों में कटौती की है और इसकी वजह जीएसटी है. अब शाओमी भारत में और बड़ी डिस्प्ले वाली टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है. शाओमी के ऐलान के मुताबिक एक नया टीवी भारतीय बाजार में दस्तक देने वाला है. कंपनी ने एक ट्वीट में कहा है, ’14 फरवरी 2018 को भारत में शाओमी ने पहली बार टीवी लॉन्च किया और इतने ही समय में हम काफी दूर निकल गए हैं. हम यहां रूकने वाले नहीं है. TheBiggerPicture Coming soon. Stay Tuned!’ ट्वीट से ये साफ है कि कंपनी भारत में बड़ा टीवी लॉन्च करने की तैयारी में है और शायद इसी महीने इसे पेश किया जाएगा. चीन में कंपनी ने हाल ही में 65 इंच Mi TV 4 लॉन्च किया है. IDC की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2018 की दूसरी तिमाही में शाओमी भारत में नंबर-1 टीवी ब्रांड बना.  नवंबर 2018 में कंपनी ने दावा किया कि सिर्फ नौ महीने में कंपनी न...

5,799 रुपये में खरीद सकते हैं Redmi Note 5 Pro

Image
शाओमी का Redmi Note 5 Pro भारत में काफी पॉपुलर स्मार्टफोन है. हाल ही में कंपनी ने Redmi Note 6 Pro लॉन्च कर दिया है. लेकिन अब भी आप इस डील में अगर Note 5 Pro खरीदते हैं तो आपके लिए अच्छा होगा. ईकॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल चल रही है जो 8 दिसंबर तक है. Redmi Note 5 Pro के दोनों वेरिएंट्स पर छूट मिल रही है. 4GB रैम वेरिएंट और 8GB रैम वेरिएंट पर 2,000 रुपये की छूट मिल रही है. यानी आप इन्हें 12,999 रुपये और 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. लेकिन आप चाहें तो इसे इससे भी सस्ते में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर एक्स्चेंज ऑफर भी मिल रहा है. यानी पुराने स्मार्टफोन को वापस दे कर 7,200 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं. एक्सचेंज ऑफर के बाद Redmi Note 5 Pro के 4GB रैम वेरिएंट को 5,799 रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि 6GB रैम वेरिएंट को 7,799 रुपये में खरीद सकते हैं. बिग शॉपिंग डेज सेल में फ्लिपकार्ट एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको 10% का एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ट यूजर्स को 5% एडिशनल इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. हालांकि एक लिमिट होती है जो शर्तों में वे...

iPhone XI की पहली लीक तस्वीर, देखें क्या होगा नया

Image
हम 2019 में हैं और इसी सील ऐपल अपने नए iPhone लॉन्च करेगी. हालांकि अभी इसमें काफी समय है, क्योंकि सितंबर में कंपनी स्मार्टफोन लॉन्च करती है. कंपनी अगले स्मार्टफोन की तैयारी पहले से ही कर रही होगी, लेकिन अब एक तस्वीर सामने आई है जो वायरल हो रही है.  बताया जा रहा है कि iPhone X1 ऐसा ही दिखेगा. इस तस्वीर के बैक में तीन रियर कैमरे देखे जा सकते हैं. हालांकि तीन कैमरों का सेटअप दूसरे ट्रिपल रियर कैमरा स्मार्टफोन से काफी अलग लग रहा है. रियर पैनल iPhone X जैसा ही लग रहा है. यह तस्वीर ब्लैक है और इसे लीक्ड तस्वीर कहा रहा है. जाने माने इंसाइडर हेमरस्टॉफर ने इस साल किए जाने वाले iPhone में सबसे बड़े बदलाव की तरफ इशारा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐपल लॉन्ग डिस्टेंस टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) टेक्नॉलजी पर काम कर रही है. ये सोनी ने शोकेस किया था जिसके तहत iPhone  किसी भी पांच मीटर दूर तक के ऑब्जेक्ट की 3D मैपिंग कर पाएगा और इसके लिए ट्रिपल कैमरा की जरूरत होगी. इसके अलावा ट्रिपल रियर कैमरे से गेमिंग और के लिए भी होगा. हालांकि रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि iPhone X1 अभी इंजीनियरिंग वैल...

29 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा 48MP कैमरे वाला Honor V20

Image
चीनी कंपनी हुआवे की सबसिडरी ऑनर ने हाल ही में Honor V20 लॉन्च किया है. भारत में यह स्मार्टफोन 29 जनवरी को लॉन्च होगा. भारत में इस स्मार्टफोन को ऐमेजॉन इंडिया पर खरीद सकेंगे. चीन में इसे कंपनी ने दिसंबर में पेश किया था. इंटरनेशनल मार्केट के लिए इसे कंपनी पेरिस में 22 जनवरी को लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन कई मायनों में खास है, क्योंकि ये कुछ नए फीचर्स के साथ आ रहा है. यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने वाला पहला पंचहोल डिस्प्ले वाला फोन होगा. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले के अपर कॉर्नर में पंचहोल में कंपनी ने फ्रंट कैमरा एंबेड किया है. इसके अलावा इसकी दूसरी बड़ी खासियत इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का कैमरा. भारतीय मार्केट में 48 मेगापिक्सल वाला यह पहला स्मार्टफोन होगा. क्या होगी इसकी कीमत चीन में Honor V20 की कीमत 2,999 युआन (लगभग 30,400) रुपये से शुरू है. इतनी कीमत पर 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी वेरिएंट मिलेगा. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम है और इसकी कीमत 3,499 युआन (लगभग 35,500 रुपये) है. इस फोन के Moschino एडिशन की कीमत 3,999 युआन (लगभग 40,600 रुपये) है. भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 35 से ...