Facebook जल्द ही भारत में शुरू करने वाला है पेमेंट सर्विस

Facebook भारत में अपना दायरा तेजी से बढ़ना चाहता है। इसी कड़ी में खबर है कि फेसबुक भारत में जल्द ही पेमेंट सर्विस शुरू करने वाला है। FactorDaily के रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक भारत में पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है और इस कैंपेन के लिए लोगों की भर्तियां भी हो रही हैं।

फेसबुक यह फीचर अपने मैसेंजर ऐप में देगा जहां से यूजर्स मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे और फेसबुक के मार्केटप्लेस से शॉपिंग करके पेमेंट भी कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में पेमेंट फीचर अमेरिका, फ्रांस जैसे कई देशों में दिया है। अब इस फीचर को कंपनी भारत के लिए जारी करेगी।
वहीं फेसबुक भारत में व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर यूपीआई बेस्ड पेमेंट फीचर की टेस्टिंग पहले से ही कर रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप के पेमेंट फीचर में मनी रिक्वेस्ट और क्यूआर कोड स्कैन करने का फीचर दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

Corel Draw 12 Crack Plus Serial Number & Keygen Download [Full Version]

भारत के 80 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स करते हैं Youtube का इस्तेमाल