FaceTime ऐप और इस खास ब्लूटूथ हेडफोन से हो रही थी परीक्षा में चोरी
वैसे तो इंडिया में परीक्षा के दौरान नकल करने की खबरों का आना आम बात है लेकिन सिंगापुर के एक ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने ही चीटिंग कराने का नया तरीका निकाला है। ट्यूटर पर 6 चाइनीज छात्रों को साल 2016 के एक परीक्षा में हाईटेक तरीके से चोरी कराने का आरोप लगा है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टैन जिया यान नाम के एक ट्यूटर ने अपने छात्रों को मोबाइल फोन और ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी कराई है। उसने अपने छात्रों को त्वचा के रंग वाले इयरफोन पहनाए थे और त्वचा के रंग का इयरफोन भी दिया था। यह चोरी सिंगापुर एक्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (SEAB) 2016 में कराई गई है। इसके लिए बच्चों से 5,94,495 रुपये भी लिए गए हैं।
परीक्षा के दौरान छात्रों को अंग्रेजी, गणित, रसायन और भौतिकी के पेपर में नकल कराई गई है। नकल कराने के लिए एप्पल के फेसटाइम ऐप की मदद भी ली गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन को छात्रों के कपड़े के अंदर स्किन के रंग के टेप से चिपकाया गया था। वैसे यह चोरी पकड़ी नहीं जाती, लेकिन हेडफोन के वॉल्यूम के तेज होने के कारण परीक्षक ने छात्रों को पकड़ लिया।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टैन जिया यान नाम के एक ट्यूटर ने अपने छात्रों को मोबाइल फोन और ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी कराई है। उसने अपने छात्रों को त्वचा के रंग वाले इयरफोन पहनाए थे और त्वचा के रंग का इयरफोन भी दिया था। यह चोरी सिंगापुर एक्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (SEAB) 2016 में कराई गई है। इसके लिए बच्चों से 5,94,495 रुपये भी लिए गए हैं।
परीक्षा के दौरान छात्रों को अंग्रेजी, गणित, रसायन और भौतिकी के पेपर में नकल कराई गई है। नकल कराने के लिए एप्पल के फेसटाइम ऐप की मदद भी ली गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन को छात्रों के कपड़े के अंदर स्किन के रंग के टेप से चिपकाया गया था। वैसे यह चोरी पकड़ी नहीं जाती, लेकिन हेडफोन के वॉल्यूम के तेज होने के कारण परीक्षक ने छात्रों को पकड़ लिया।
Comments
Post a Comment