Vodafone लाया रोज 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान

नए फाइनेंशियल ईयर को लेकर सभी टेलीकॉम कंपनियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में रोज नए-नए प्लान बाजार में आ रहे हैं। सभी कंपनियां जियो की टक्कर में प्लान पेश कर रही हैं लेकिन उसे पछा़ड कोई भी नहीं रहीं।


इसी बीच वोडाफोन ने 255 रुपये का नया प्री-पेड प्लान बाजार में उतारा है। वोडाफोन के इस प्लान की टक्कर जियो के 198 रुपये और एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान से होगी। वोडाफोन के इस प्लान में रोज 2 जीबी 3जी-4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलेंगे। हालांकि यह प्लान फिलहाल कुछ ही सर्किल में मिल रहा है। इसलिए रिचार्ज करवाने से पहले अपना प्लान चेक कर लें।


बता दें कि इससे पहले आइडिया ने भी 249 रुपये का नया प्लान पेश किया है। यह प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए है। इस प्लान में रोज 2GB 3G/4G डाटा मिलेगा। साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और रोमिंग में फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

Comments

Popular posts from this blog

Corel Draw 12 Crack Plus Serial Number & Keygen Download [Full Version]

भारत के 80 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स करते हैं Youtube का इस्तेमाल