WhatsApp में आया एक शानदार और आपके काम का अपडेट



WhatsApp हमेशा कुछ नया करने की फिराक में रहता है और अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता है। अभी हाल ही में कंपनी की ओर से खबर मिली थी कि वह जियो फोन के लिए भी व्हाट्सऐप ऐप की टेस्टिंग कर रहा है। जल्द ही इसका अपडेट जारी किया जाएगा। वहीं अब कंपनी के ब्लॉग से जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर नए फीचर की टेस्टिंग हो रही है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सऐप नंबर बदलना आसान हो जाएगा।
दरअसल व्हाट्सऐप चेंज मोबाइल नंबर फीचर में कुछ बदलाव करने जा रहा है। नए अपडेट के बाद आपके पास इसका पूरा कंट्रोल होगा कि आपका बदला हुआ नंबर कौन देख सकेगा और कौन नहीं। उदाहरण के तौर पर अपडेट के बाद अगर आप मोबाइल नंबर बदलते हैं और अपना व्हाट्सऐप नंबर भी बदलना चाहते हैं तो नंबर बदलने पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिनमें All Contacts, Contacts I have chat with और Custom शामिल हैं।



इनमें से अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं तो नंबर बदल जाने की जानकारी आपके सभी दोस्तों को मिलेगी, दूसरे विकल्प में जिनके साथ आपने चैटिंग की है और तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करके आप खुद तय कर सकते हैं कि किसे नंबर बदलने की जानकारी मिले और किसे नहीं। हालांकि यह फीचर अभी भी मौजूद है लेकिन फिलहाल इतने सारे विकल्प नहीं मिलते।



नंबर बदलने के बाद आपको फिर से ग्रुप ज्वाइन करने की जरूरत नहीं होगी। आप ग्रुप से बाहर नहीं होंगे। साथ ही सारे चैट का बैकअप भी आपको मिल जाएगा। नए फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सऐप के एंड्रॉयड के 2.18.97 बीटा वर्जन पर हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

Corel Draw 12 Crack Plus Serial Number & Keygen Download [Full Version]

भारत के 80 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स करते हैं Youtube का इस्तेमाल