Xiaomi ने बढ़ा दी 10000mAh और 20000mAh वाले पावर बैंक की कीमत
शाओमी ने भारत में अपने 10000 एमएएच और 20000 एमएएच के पावर बैंक कीमतें बढ़ा दी है।ये दोनों पावर बैंक को पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए थे। वहीं कंपनी के दावे के मुताबिक ये दोनों पावर बैंक मेड इन इंडिया हैं और इन्हें नोएडा के एक प्लांट में तैयार किया गया है।
इनकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा था कि नोएडा के नए प्लांट में 1 मिनट में 7 पावरबैंक तैयार किए जाते हैं। शाओमी ने इन्हें Mi Power Bank 2i के नाम दिया है।इन दोनों पावरबैंक की सेल पहले एमआई.कॉम और एमआई होम से हुई थी, उसके बाद इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी उपलब्ध कराया गया था।
इनमें से 10000mAh वाले पावर बैंक की कीमत 799 रुपये थी जिसे अब कंपनी ने 899 रुपये और 20000mAh पावरबैंक की कीमत 1,499 रुपये थी जिसे अब कंपनी ने बढ़ाकर 1,599 रुपये कर दी है। अब इन पावर बैंक्स को बढ़ी हुई कीमतों के साथ अमेजॉन, एमआई की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और एमआई होम से खरीदा जा सकता है. दोनों पावर बैंक्स में दो यूएसबी पोर्ट हैं और दोनों क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करते हैं।
इनकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा था कि नोएडा के नए प्लांट में 1 मिनट में 7 पावरबैंक तैयार किए जाते हैं। शाओमी ने इन्हें Mi Power Bank 2i के नाम दिया है।इन दोनों पावरबैंक की सेल पहले एमआई.कॉम और एमआई होम से हुई थी, उसके बाद इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी उपलब्ध कराया गया था।
इनमें से 10000mAh वाले पावर बैंक की कीमत 799 रुपये थी जिसे अब कंपनी ने 899 रुपये और 20000mAh पावरबैंक की कीमत 1,499 रुपये थी जिसे अब कंपनी ने बढ़ाकर 1,599 रुपये कर दी है। अब इन पावर बैंक्स को बढ़ी हुई कीमतों के साथ अमेजॉन, एमआई की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और एमआई होम से खरीदा जा सकता है. दोनों पावर बैंक्स में दो यूएसबी पोर्ट हैं और दोनों क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करते हैं।
Comments
Post a Comment