Huawei तैयार कर रही है अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड नहीं करेगी यूज

Huawei
चीन की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी अब अपने फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करेगी। हुवावे अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रही है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे 2012 से अपने मोबाइल के लिए ओएस पर काम कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी खुफियां एजेंसियों ने हुवावे पर यूजर्स की जासूसी का आरोप लगाया था और लोगों ने हुवावे का स्मार्टफोन यूज करने से मना किया था।

अगर आपको याद हो तो अभी कुछ दिन पहले ही हुवावे के ब्रांड हॉनर के प्रवक्ता Zhao Ming ने एक इवेंट में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि हुवावे अपना ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार नहीं कर सकती है लेकिन गूगल के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं और हम एंड्रॉयड का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे।’

गौरतलब है कि अमेरिका की CIA, FBI और NSA जैसी खुफिया एजेंसियों ने इस संबंध में इसी साल फरवरी में एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में Huawei और ZTE के स्मार्टफोन को ना इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। एजेंसियों की मुताबिक ये कंपनियां अपने फोन के जरिए यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी करती हैं और उनकी जासूसी करती हैं।

अगर हुवावे वास्तव में एंड्रॉयड यूज करना बंद कर देती है इसका असर गूगल पर पड़ेगा, क्योंकि पिछले साल हुवावे ने 153 मिलियन से ज्यादा एंड्रॉयड स्मार्टफोन बेचे थे और दुनिया की तीसरी सबूसे बड़ी मोबाइल निर्माता कंपनी बनी थी। 

Comments

Popular posts from this blog

Corel Draw 12 Crack Plus Serial Number & Keygen Download [Full Version]

भारत के 80 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स करते हैं Youtube का इस्तेमाल