Xiaomi Redmi S2 आज होगा लॉन्च,अबतक का बेस्ट सेल्फी फोन का है दावा

Xiaomi का बजट स्मार्टफोन Redmi S2 को आज यानी 10 मई को चीन में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्चिंग 11.30 बजे से शुरू होगी जिसका लाइव अपडेट शाओमी के ट्विटर हैंडल पर मिलेगा। वहीं लॉन्चिंग से ठीक पहले रेडमी एस2 की कीमत बुधवार को लीक हुई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन की अधिकतम कीमत 15,000 रुपये होगी। वहीं इससे पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि रेडमी एस 2 शाओमी का अबतक का सबसे बेस्ट कैमरा फोन होगा। इससे पहले लॉन्चिंग की तारीख भी आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो फोटो के मुताबिक शाओमी रेडमी एस2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जो कि आईफोन X के जैसा ही होगा। फोटो मेंं साफ दिख रहा है कि रियर सेटअप में दोनों कैमरे के बीच में फ्लैश लाइट दी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।


इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 16 जीबी स्टोरेज होगी। फोन केे रैम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रेडमी एस2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 का एक सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का होगा।


फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। यह फोन 2, 4 और 6 जीबी रैम के वेरियंट में आएगा। फ्रंट कैमरे के साथ एलईडी लाइट भी मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

Corel Draw 12 Crack Plus Serial Number & Keygen Download [Full Version]

भारत के 80 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स करते हैं Youtube का इस्तेमाल