iPad (2018) की बिक्री भारत में शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
पिछले महीने लॉन्च हुआ एप्पल का आईपैड 2018 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। iPad (2018) का 32GB वाला वाई-फाई + सेल्युलर वेरियंट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 28,000 रुपये है। यह एप्पल पेंसिल को सपोर्ट करता है, जिसकी कीमत 7,600 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने आईपैड के लिए स्मार्ट कवर पेश किया है जिसकी कीमत 3,400 रुपये है।
iPad (2018) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Apple A10 फ्यूजन प्रोसेसर, 9.7 इंच की रेटिना IPS डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का रियर और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, A-GPS और फिंगरप्रिंट सेंसर है।
बता दें कि iPad (2018) को Apple ने मार्च में शिकागो में आयोजित एजुकेशनल इवेंट में पेंसिल सपोर्ट के साथ पेश किया था। आईपैड के अलावा कंपनी ने इवेंट में Keynote, नंबर्स और पेजेज ऐप्स के नए वर्जन पेश किए जो अब एप्पल पेंसिल को सपोर्ट करेंगे।
iPad (2018) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Apple A10 फ्यूजन प्रोसेसर, 9.7 इंच की रेटिना IPS डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का रियर और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, A-GPS और फिंगरप्रिंट सेंसर है।
बता दें कि iPad (2018) को Apple ने मार्च में शिकागो में आयोजित एजुकेशनल इवेंट में पेंसिल सपोर्ट के साथ पेश किया था। आईपैड के अलावा कंपनी ने इवेंट में Keynote, नंबर्स और पेजेज ऐप्स के नए वर्जन पेश किए जो अब एप्पल पेंसिल को सपोर्ट करेंगे।
Comments
Post a Comment