आज लॉन्च होंगे Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play, जानेंं कीमत और स्पेसिफिकेशन

लेनोवो के स्वामित्व वाला मोटोरोला आज यानी 19 अप्रैल को जी6 सीरीज के 3 स्मार्टफोन पेश करना वाला है। Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play की लॉन्चिंग ब्राजील में एक इवेंट में होगी। इन फोन की खासियतों की बात करें तो Moto G6 और Moto G6 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जबकि Moto G6 Play में सिंगल कैमरा सेटअप मिलेगा। तो आइए जानते हैं मोटो जी6, मोटो जी6 प्लस और मोटो जी6 प्ले की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Moto G6 कीमत और फीचर्स
Moto G6 की कीमत $249 यानी करीब 16,000 रुपये हो सकती है। इस फोन में 5.7 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली फुल एचडी + डिस्प्ले होगी। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 1.8GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो मोटो जी6  में डुअल रियर कैमरा (12+5) होगा, वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3000mAh की बैटरी होगी।

Moto G6 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Moto G6 Plus में 5.93 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 6GB रैम, 64GB स्टोरेज, 3200mAh की बैटरी और हेडफोन जैक मिलेगा। इस फोन की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Moto G6 Play कीमत और फीचर्स
Moto G6 Play की कीमत $199 यानी करीब 13,000 रुपये होगी। इसमें 5.7 इंच की एचडी + डिस्प्ले, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 1.4GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी।

Comments

Popular posts from this blog

Corel Draw 12 Crack Plus Serial Number & Keygen Download [Full Version]

भारत के 80 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स करते हैं Youtube का इस्तेमाल