Lenovo ने भारत में लॉन्च किया वी सीरीज का नया लैपटॉप, जानें कीमत व फीचर्स



लेनोवो ने भारत में वी सीरीज के तहत नया लैपटॉप लेनोवो V330 लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की भारत में शुरुआाती कीमत 48,000 रुपये है। लेनोवो के वी330 के खास फीचर की बात करें तो इसमें क्विक चार्जिंग बैटरी और बैकलाइट कीबोर्ड है।

Lenovo V330 में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 720p का शटर के साथ वेबकैम दिया गया है। इसके अलावा यह लैपटॉप अलग-अलग स्टोरेज और विभिन्न प्रोसेसर मॉडल में मिलेगा। इसके शुरुआती मॉडल में इंटेल का एचडी ग्राफिक कार्ड, AMD रेडीऑन 530 2GB GDDR5 रैम और 20 जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज है।


लेनोवो के वी330 लैपटॉप में डॉल्बी ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर, हेडफोन-माइक्रोफोन जैक, दो  USB-C, 2 USB 3.0, 1 USB 2.0, HDMI और 4 इन 1 कार्ड रीडर स्लॉट है। इस लैपटॉप का वजन 1.6 किलोग्राम है और यह आयरन ग्रे व मिनरल ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।
AddThis Sharing Buttons
Share to FacebookShare to TwitterShare to WhatsAppShare to Google+Share to Email

Comments

Popular posts from this blog

Corel Draw 12 Crack Plus Serial Number & Keygen Download [Full Version]

भारत के 80 प्रतिशत इंटरनेट यूजर्स करते हैं Youtube का इस्तेमाल