Posts

Showing posts from May, 2018

Instagram में आया नया अपडेट, अनचाहे लोगों को कर सकेंगे म्यूट

Image
अगर आप भी इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हैं और कुछ अनचाहे लोगों से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टाग्राम ने एक लंबे इंतजार के बाद म्यूट का फीचर लॉन्च कर दिया है। इंस्टाग्राम म्यूट की मदद से आप उन लोगों को म्यूट कर सकते हैं जिन्हें आप अनफॉलो नहीं करना चाहते हैं लेकिन उनके पोस्ट से परेशान हैं। म्यूट करने के बाद आप बिना अनफॉलो किए अनचाहे पोस्ट से छुटकारा पा सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम कुछ खास लोगों को चाहकर भी अनफॉलो नहीं कर पाते हैं और उनके पोस्ट हमें अच्छे नहीं लगते। ऐसे में इंस्टाग्राम का यह म्यूट फीचर काफी मददगार साबित होंगे। क्योंकि परिवार, कॉलेज या कुछ दोस्त ऐसे होते हैं जिन्हें अनफॉलो करने पर वे शिकायत करते हैं लेकिन इस फीचर से उन्हें कोई शिकायत भी नहीं होगी और आप भी चैन की सांस लेंगे। इस फीचर की मदद से इंस्टाग्राम पर आपनी फीड को अपने हिसाब से पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर अभी सभी को नहीं मिल रहा है। अगले सप्ताह तक म्यूट गोल्बली लॉन्च हो जाएगा। इसे एक्टिव करने के लिए अकाउंट के राइट साइट में दिख रहे तीन (...) पर क्लिक करके आप किसी को म्यूट कर सकते हैं। बच...

WhatsApp में अगले सप्ताह आ जाएगा पेमेंट का फीचर, ऐसे करेेगा काम

Image
दुनिया का सबसे बड़ा मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप अगले महीने यानि जून से भारत में अपना पेमेंट फीचर सभी के लिए शुरू करने वाला है। इससे पहले व्हाट्सऐप का पेमेंट फीचर भारत में फरवरी में बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ था। व्हाट्सऐप के पेमेंट फीचर का फायदा भारत के 200 मिलियन यानि 20 करोड़ यूजर्स को होगा। व्हाट्सऐप के पेमेंट फीचर की सीधी टक्कर पेटीएम, गूगल के तेज और मोबिक्विक से होगी। बता दें कि पेटीएम के यूजर्स की भी भारत में संख्या 20 करोड़ के करीब है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि व्हाट्सऐप ने एनपीसीआई से परमिशन मिलने के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक से पार्टनरशिप की है। बता दें कि पिछले साल जुलाई में व्हाट्सऐप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) पेमेंट के लिए हरी झंडी दे दी थी। साथ ही यह पहला मौका है जब NPCI ने किसी मोबाइल ऐप को पेमेंट के लिए मल्टी बैंक पार्टनरशिप की अनुमति दी है। 2-व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर कैसे करेगा काम? नए अपडेट के बाद सेटिंग में जाने पर आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखेगा जिसके बाद आपको यूपीआई पेमें...

Xiaomi Redmi S2 आज होगा लॉन्च,अबतक का बेस्ट सेल्फी फोन का है दावा

Image
Xiaomi का बजट स्मार्टफोन Redmi S2 को आज यानी 10 मई को चीन में लॉन्च होगा। फोन की लॉन्चिंग 11.30 बजे से शुरू होगी जिसका लाइव अपडेट शाओमी के ट्विटर हैंडल पर मिलेगा। वहीं लॉन्चिंग से ठीक पहले रेडमी एस2 की कीमत बुधवार को लीक हुई है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस फोन की अधिकतम कीमत 15,000 रुपये होगी। वहीं इससे पहले आई रिपोर्ट में बताया गया था कि रेडमी एस 2 शाओमी का अबतक का सबसे बेस्ट कैमरा फोन होगा। इससे पहले लॉन्चिंग की तारीख भी आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है। फोन के फीचर्स की बात करें तो फोटो के मुताबिक शाओमी रेडमी एस2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जो कि आईफोन X के जैसा ही होगा। फोटो मेंं साफ दिख रहा है कि रियर सेटअप में दोनों कैमरे के बीच में फ्लैश लाइट दी गई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 16 जीबी स्टोरेज होगी। फोन केे रैम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रेडमी एस2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 का एक सेंसर और दूसरा 8 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट...

Lenovo ने भारत में लॉन्च किया वी सीरीज का नया लैपटॉप, जानें कीमत व फीचर्स

Image
लेनोवो ने भारत में वी सीरीज के तहत नया लैपटॉप लेनोवो V330 लॉन्च किया है। इस लैपटॉप की भारत में शुरुआाती कीमत 48,000 रुपये है। लेनोवो के वी330 के खास फीचर की बात करें तो इसमें क्विक चार्जिंग बैटरी और बैकलाइट कीबोर्ड है। Lenovo V330 में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। इस लैपटॉप में 720p का शटर के साथ वेबकैम दिया गया है। इसके अलावा यह लैपटॉप अलग-अलग स्टोरेज और विभिन्न प्रोसेसर मॉडल में मिलेगा। इसके शुरुआती मॉडल में इंटेल का एचडी ग्राफिक कार्ड, AMD रेडीऑन 530 2GB GDDR5 रैम और 20 जीबी तक बढ़ाई जा सकने वाली स्टोरेज है। लेनोवो के वी330 लैपटॉप में डॉल्बी ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर, हेडफोन-माइक्रोफोन जैक, दो  USB-C, 2 USB 3.0, 1 USB 2.0, HDMI और 4 इन 1 कार्ड रीडर स्लॉट है। इस लैपटॉप का वजन 1.6 किलोग्राम है और यह आयरन ग्रे व मिनरल ग्रे कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। AddThis Sharing Buttons Share to FacebookShare to TwitterShare to WhatsAppShare to Google+Share to Email

ओप्पो आज भारत में लॉन्च करेगा नया स्मार्टफोन Realme 1, ऐसे देखें लाइव इवेंट

Image
Oppo का एक नया स्मार्टफोन रियलमी (Realme 1) आज भारत में लॉन्च होगा। ओप्पो इस फोन को नए ब्रांड के नाम से भारत में पेश करेगा। ओप्पो रियलमी 1 का लाइव इवेंट दोपहर 12.30 बजे से रियलमी के यूट्यूब चैनल और फेसबुक पर देखा जा सकेगा। इस फोन की एक्सक्लूसिव बिक्री अमेजॉन इंडिया से होगी और इसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपये के बीच होगी। इस फोन में कंपनी एआई सपोर्ट के साथ कैमरा दे सकती है। फोन के फीचर्स की बात करें तो अमेजॉन पर रियलमी 1 के पेज के मुताबिक रियलमी का हैंडसेट मेटालिक ब्लैक फ्रेम और शाइनी बैक पैनल होगा। फोन में सिंगल रियर कैमरा होगाा। इस फोन की डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए Oppo A3 से काफी हद तक मिलती है। ऐसे में ओप्पो ए3 का ही फीचर इस फोन में दिया जा सकता है। ओप्पो ए3 में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 6.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी है। इस फोन में 3400 एमएएच की बैटरी है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

हॉनर 10 आज भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Image
हुवावे का सब ब्रांड हॉनर आज यानी 15 मई को भारत में अपने नए स्मार्टफोन हॉनर 10 को लॉन्च करेगा। यह फोन आज ही लंदन में भी लॉन्च होगा। हॉनर 10 की लॉन्चिंग का लाइव इवेंट शाम 6.30 बजे हॉनर इंडिया के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। बता दें कि हॉनर 10 को पिछले महीने ही कंपनी ने चीन में पेश किया था। इस फोन की बिक्री 16 मई से फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिव तौर पर होगी। हॉनर 10 की स्पेसिफिकेशन और संभावित कीमत Honor 10 में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज तथा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इसके अलावा हॉनर 10 में ऑक्टाकोर HiSilicon किरिन 970 प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें 1 कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 24 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 24  मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट है। फोन में क्विक चार्जिंग के साथ 3400mAh की बैटरी, 4G LTE, Wi-Fi और ब्लूटूथ है। चीन में इस फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी वेरियंट की कीमत CNY 2,599 यानी...

Huawei तैयार कर रही है अपना मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम, एंड्रॉयड नहीं करेगी यूज

Image
Huawei चीन की प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी अब अपने फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करेगी। हुवावे अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रही है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक हुवावे 2012 से अपने मोबाइल के लिए ओएस पर काम कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकी खुफियां एजेंसियों ने हुवावे पर यूजर्स की जासूसी का आरोप लगाया था और लोगों ने हुवावे का स्मार्टफोन यूज करने से मना किया था। अगर आपको याद हो तो अभी कुछ दिन पहले ही हुवावे के ब्रांड हॉनर के प्रवक्ता Zhao Ming ने एक इवेंट में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि हुवावे अपना ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार नहीं कर सकती है लेकिन गूगल के साथ हमारे संबंध अच्छे हैं और हम एंड्रॉयड का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे।’ गौरतलब है कि अमेरिका की CIA, FBI और NSA जैसी खुफिया एजेंसियों ने इस संबंध में इसी साल फरवरी में एक रिपोर्ट जारी की थी। रिपोर्ट में Huawei और ZTE के स्मार्टफोन को ना इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। एजेंसियों की मुताबिक ये कंपनियां अपने फोन के जरिए यूजर्स की पर्सनल जानकारी चोरी करती हैं और उनकी जासूसी करती...