Posts

Showing posts from April, 2018

artcam 2018 free download with crack

Image
link hear. artcam 2018 free download with crack

UTTAR PRADESH JOINT ENTRANCE EXAMINATION UPJEE(POLY)-2018 DWONLOAD ADMIT CARD BY GRO UP

Image
UTTAR PRADESH JOINT ENTRANCE EXAMINATION UPJEE(POLY)-2018 DWONLOAD ADMIT CARD BY GRO UP SEE THIS VIDEO AND SUBSCRIBE & LIKE FRDS....

सिर्फ 6,499 रुपये में 4000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह फोन

Image
अगर आप भी कम कीमत में दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आपके लिए Panasonic ने नया और सस्ता स्मार्टफोन भारत में पेश कर दिया है। पैनासोनिक ने भारत में अपना नया फोन  Eluga I7 लॉन्च किया है। इस फोन में कंपनी ने अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Arbo Hub दिया है जो न्यूज, पेमेंट, कैब बुकिंग और शॉपिंग में आपकी मदद करेगा। Panasonic Eluga I7 की कीमत और स्पेसिफिकेशन पैनासोनिक एलुगा आई7 की कीमत 6,499 रुपये है और इसकी बिक्री 24 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से होगी। यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर वेरियंट में मिलेगा। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड नूगट 7.0, 5.45 इंच की HD+  डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। डिस्प्ले पर 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6737H प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 88 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। इसके अलावा फोन में 4000mAh की बैटरी, 4G LTE, ब्लूटूथ v4.1, Wi-Fi 802.11 b/...

इन MacBook Pro की बैटरी फ्री में बदलेगा Apple, यहां जानें पूरा प्रोसेस

Image
Apple ने शुक्रवार को MacBook Pro की बैटरी को फ्री में रिप्लेस करने का ऐलान किया है। कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज में कहा है कि 13 इंच वाले नॉन टॉच बार मैकबुुक प्रो के कुछ यूनिट्स में बैटरी के कारण एक हार्डवेयर फेल हो गया है। हालांकि इससे सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। एप्पल ने कहा कि ऐसे मैकबुक प्रो की बैटरी फ्री में रिप्लेस करेगा। जिन मैकबुक में यह समस्या आई है उन्हें अक्टूबर 2016 से अक्टूबर 2017 के बीच मैन्यूफैक्चर किया गया है। अगर आपके पास मैकबुक है और वह बैटरी रिप्लेस करने के लायक है या नहीं, इसे आप मैकबुक के सीरियल नंबर से चेक कर सकते हैं। इसके लिए ऐप्पल के सपोर्ट पेज पर लिंक दिया गया है। वहीं अगर आपके लैपटॉप में यह समस्या पाई जाती है तो आप पास के किसी भी एप्पल के रिपेयर सेंटर, रिटेल स्टोर या एप्पल के सर्विस सेंटर पर लैपटॉप को लेकर जा सकते हैं और फ्री में बैटरी बदलवा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि जिन यूजर्स ने पहले ही बैटरी के लिए पैसे दे दिए हैं उन्हें पैसा वापस दिए जाएंगे।

16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Vivo V9 Youth, जानें कीमत

Image
Vivo ने भारत में अपना एक नया बजट स्मार्टफोन Vivo V9 Youth लॉन्च किया है। वीवो वी9 यूथ पिछले महीने भारत में लॉन्च हुए Vivo V9 का ही कस्टमाइज वर्जन है। वीवो वी9 यूथ की खासियतों की बात करें तो इस फोन में 6.3 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले और आईफोन x जैसी डिजाइन है। साथ ही कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। फोन में डुअल कैमरा है। यह फोन गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। Vivo V9 Youth की कीमत और स्पेसिफिकेशन Vivo V9 Youth  में एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6.3 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फोन में 3260mAh की बैटरी, 4जी, डुअल सिम, हेडफोन जैक, वाई-फाई जैसे फीचर्स हैं। फोन की कीमत 18,990 रुपये है और इसकी बिक्री ऑफलाइन स्टोर से हो रही है, वहीं फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, पेटीएम मॉल और वीवो ई-स...

अब ट्राई की वेबसाइट पर ही देख सकेंगे सभी प्लान, दे सकेंगे प्लान के बारे में अपनी राय

Image
दूरसंचार कंपनियों के अच्छे और सस्ते टैरिफ प्लान के लिए अब आपको इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। प्री-पेड हो या पोस्ट पेड, लैंडलाइन हो या ब्रॉडबैंड उपभोक्ता बस एक क्लिक में यह जान सकेंगे कि कौन सा प्लान सबसे बेहतर है। दूरसंचार नियामक ट्राई ने उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए सोमवार को अपनी वेबसाइट www.trai.gov.in पर सभी कंपनियों के प्लान दर्शाने की शुरुआत कर दी। इसके जरिये उपभोक्ता आसानी से सभी कंपनियों के प्लान की तुलना कर सकते हैं। दिल्ली सर्कल में उपभोक्ता अब प्री-पेड व पोस्ट पेड मोबाइल, ब्रॉडबैंड के मासिक किराए की तुलना कर सकते हैं। सभी 22 सर्कल में इस सेवा की शुरुआत एक माह में हो जाएगी। फिलहाल अन्य सर्कल के डाटा पर परीक्षण का काम चल रहा है। ट्राई के चेयरमैन आरए शर्मा का कहना है कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए नियामक सभी कदम उठा रहा है। यह ऐसी व्यवस्था है, जिसके जरिये उपभोक्ता आसानी से जान सकेंगे कि कौन सी कंपनी किस दर पर प्लान दे रही है। उपभोक्ता वेबसाइट के जरिये अच्छा और सस्ता प्लान आसानी से चुन सकेंगे। यही नहीं, उपभोक्ता किसी प्लान के बारे में अपनी राय भी दे सकेगा। दूरसंचार क्षेत्र ...

आज से भारत में प्री-ऑर्डर कर सकेंगे Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco, जानें कीमत व फीचर्स

Image
HMD ग्लोबल के हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Nokia 7 Plus और Nokia 8 Sirocco स्मार्टफोन आज यानी 20 अप्रैल 2018 से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे। इनकी बिक्री 30 अप्रैल से होगी। नोकिया 7 प्लस को जहां अमेजॉन से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा, वहीं नोकिया 8 सिरोक्को को फ्लिपकार्ट से प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। इसके अलावा फोन को आप नोकिया मोबाइल शॉप और कुछ रिटेल स्टोर से भी प्री-बुकिंग कर सकेंगे। इन दोनों फोन के साथ एयरटेल 2,000 रुपये का कैशबैक और 20 जीबी एक्स्ट्रा डाटा दे रहा है। तो आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स। Nokia 7 Plus की कीमत और स्पेसिफिकेशन Nokia 7 Plus में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले, क्वॉलकॉम ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C (2.0), 3.5mm और 3800mAh की बैटरी है।Nokia 7 Plus की भारत में शुरुआती कीमत 25,999 रुपये होगी। Nokia 8 Sirocco की कीमत और स्पेसिफिकेशन Nokia 8...

Google का यह ऐप मजे-मजे में सीखा रहा है कोडिंग, वह भी बिल्कुल फ्री

Image
अगर आप भी पैसों का किसी अन्य कारणों से कोडिंग करने के अपने शौक को दबा रहे हैं तो आप जैसे लोगों के लिए गूगल एक ऐप लेकर आया है जिसका नाम Grasshopper है। इस ऐप की मदद से आप आसानी से घर बैठे फ्री में कोडिंग सीख सकते हैं। बता दें कि ग्रासशॉपर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है। Grasshopper को आप फ्री में गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। Grasshopper को डाउनलोड करने के बाद आपसे ई-मेल आईडी मांगी जाएगी, उसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप कोडिंग के बारे में जानते हैंं या नहीं? इसके बाद आप अपने हिसाब से क्लास की शुरुआत कर सकते हैं। इस पजल के माध्यम से कोडिंग सिखाई जाती है। पहले आपको कुछ उदाहरण दिए जाते हैं और फिर आपसे सवाल पूछे जाते हैं। जवाब के लिए तीन ऑप्शन मिलते हैं। सही जवाब देकर आप एक लेवल को पार करते हैं और दूसरे में पहुंचते हैं। गेम के दौरान आपको प्वाइंट भी मिलते हैं जो कि राइट साइड में आपको सबसे ऊपर दिखेंगे। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि इस ऐप के जरिए आपको कोडिंग में महारत हासिल हो जाएगी। इस ऐप के जरिए आप बेसिक कोडिंग सीख जाएंगे।

भारत में 16 मई को लॉन्च हो सकता है OnePlus 6, कीमत होगी 39,999 रुपये

Image
वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 6 को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। वहीं अब एक रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस 6 16 मई को भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन की कीमत का भी खुलासा हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन की भारत में कीमत 39,999 रुपये होगी, हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि यह कीमत फोन की शुरुआती कीमत होगी या फिर 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत इतनी होगी। इससे पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि वनप्लस भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन इंडिया से बिकेगा, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। वनप्लस के कई स्मार्टफोन पहले भी अमेजॉन पर ही बिके हैं। OnePlus 6 के फीचर्स को लेकर खबर है कि इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा और यह फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के वेरियंट में मिलेगा। वहीं इस फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा फोन में  एंड्रॉयड ओरियो 8.1, 6.28 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होगा। इसके अलावा फोन की डिजाइन iPhone X जैसी होगी और इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। वहीं फोन में हैडफोन जैक भी मिलेगा। वनप्...

FaceTime ऐप और इस खास ब्लूटूथ हेडफोन से हो रही थी परीक्षा में चोरी

Image
वैसे तो इंडिया में परीक्षा के दौरान नकल करने की खबरों का आना आम बात है लेकिन सिंगापुर के एक ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने ही चीटिंग कराने का नया तरीका निकाला है। ट्यूटर पर 6 चाइनीज छात्रों को साल 2016 के एक परीक्षा में हाईटेक तरीके से चोरी कराने का आरोप लगा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टैन जिया यान नाम के एक ट्यूटर ने अपने छात्रों को मोबाइल फोन और ब्लूटूथ डिवाइस से चोरी कराई है। उसने अपने छात्रों को त्वचा के रंग वाले इयरफोन पहनाए थे और त्वचा के रंग का इयरफोन भी दिया था। यह चोरी सिंगापुर एक्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड (SEAB) 2016 में कराई गई है। इसके लिए बच्चों से 5,94,495 रुपये भी लिए गए हैं। परीक्षा के दौरान छात्रों को अंग्रेजी, गणित, रसायन और भौतिकी के पेपर में नकल कराई गई है। नकल कराने के लिए एप्पल के फेसटाइम ऐप की मदद भी ली गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि आईफोन को छात्रों के कपड़े के अंदर स्किन के रंग के टेप से चिपकाया गया था। वैसे यह चोरी पकड़ी नहीं जाती, लेकिन हेडफोन के वॉल्यूम के तेज होने के कारण परीक्षक ने छात्रों को पकड़ लिया।

Airtel का बड़ा धमाका, 50 रुपये से कम में मिल रहा 3GB डाटा

Image
Airtel ने इस बार डाटा पैक से अपने ग्राहकों को खुश करने का प्लान बना लिया है। कंपनी ने जियो से भी सस्ता डाटा प्लान पेश किया है। हम यहां बार-बार डाटा पर जोर इसलिए दे रहे हैंं क्योंकि कंपनी ने इस प्लान में कॉलिंग की सुविधा नहीं है। एयरटेल ने 49 रुपये का एक डाटा प्लान लॉन्च किया है जिसमें 3 जीबी डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 1 दिन की है और यह प्लान सिर्फ प्री-पेड यूजर्स के लिए है। इस प्लान में पहले 2 जीबी डाटा मिलता था। इसके अलावा कंपनी के पास कई दूसरे प्लान भी है जिसमें काफी डाटा मिल रहा है। जैसे- 92 रुपये वाले प्लान में 6 जीबी डाटा मिल रहा है और इसकी वैधता 7 दिनों की है। अभी हाल ही में Airtel ने 65 रुपये के एक प्लान को लॉन्च किया है। इस प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी डाटा मिलेगा, हालांकि डाटा की स्पीड 4जी नहीं, बल्कि 2G और 3G होगा। एक जरूरी बात आपको बता दें कि अभी ये प्लान कुछ ही यूजर्स के लिए हैं इसलिए रिचार्ज कराने से पहले माय एयरटेल और वेबसाइट से अपना प्लान चेक कर लें।

लॉन्चिंग से पहले अमेजॉन पर लिस्ट हुए Huawei P20 Pro, P20 Lite

Image
24 अप्रैल की लॉन्चिंग से पहले अमेजॉन पर हुवावे के दो नए फोन हुवावे पी20 प्रो और पी20 लाइट को लिस्ट कर दिया गया है। हुवावे P20 लाइट में एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 5.8 इंच की डिस्प्ले, हाइसिलिकन किरिन 659 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज होगी। इसमें रियर पैनल पर 2 कैमरे हैं जिनमें एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल का है। Huawei P20 Pro में 6.1 इंच की फुल एचडी OLED डिस्प्ले है और इसे IP67 रेटिंग मिली है। इसमें 4000mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसके रियर पैनल पर दिए गए 3 कैमरे हैं। इनमें से एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें 3x ऑप्टिकल जूम और Leica टेलीफोटो लेंस मिलेगा। वहीं दूसरा कैमरा 40 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसमें फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है।

iPad (2018) की बिक्री भारत में शुरू, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Image
पिछले महीने लॉन्च हुआ एप्पल का आईपैड 2018 भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। iPad (2018) का 32GB वाला वाई-फाई + सेल्युलर वेरियंट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता  है। इसकी कीमत 28,000 रुपये है। यह एप्पल पेंसिल को सपोर्ट करता है, जिसकी कीमत 7,600 रुपये है। इसके अलावा कंपनी ने आईपैड के लिए स्मार्ट कवर पेश किया है जिसकी कीमत 3,400 रुपये है। iPad (2018) के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें Apple A10 फ्यूजन प्रोसेसर, 9.7 इंच की रेटिना IPS डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का रियर और 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, A-GPS और फिंगरप्रिंट सेंसर है। बता दें कि iPad (2018) को Apple ने मार्च में शिकागो में आयोजित एजुकेशनल इवेंट में पेंसिल सपोर्ट के साथ पेश किया था। आईपैड के अलावा कंपनी ने इवेंट में Keynote, नंबर्स और पेजेज ऐप्स के नए वर्जन पेश किए जो अब एप्पल पेंसिल को सपोर्ट करेंगे।

सरकार ने आधार के लिए जारी किया QR कोड, बिना नंबर बताए होंगे काम, ऐसे करें डाउनलोड

Image
Aadhaar कार्ड की प्राइवेसी को लेकर यूआईडीएआई ने बुधवार को नया क्यूआर कोड जारी किया है। इस क्यूआर कोड में यूजर्स का नाम, पता, फोटो, जन्म की तारीख समेत कई जानकारियां होंगी। ऐसे में 12 अंकों का आधार नंबर बिना किसी को बताए क्यूआर कोड से तमाम तरह के काम हो सकेंंगे। क्यूआर कोड के आने के कारण आधार डाटा के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं होगी। अब सवाल यह है कि आखिर यह क्यूआर कोड मिलेगा कैसे? क्यूआर कोड वाला आधार कैसे डाउनलोड करें? E-Aadhaar सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड बन गया है तो आप यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट या इसके मोबाइल ऐप से क्यूआर कोड के साथ आधार डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद उसे प्रिंट करके अपने आधार नंबर को मिटा दें और कहीं भी वेरिफिकेशन के लिए क्यूआर कोड का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप आधार का क्यूआर कोड डाउनलोड करना चाहते हैं तो आधार की वेबसाइट पर जाएं और फिर Aadhaar Online Services में जाकर ई-आधार क्लिक करें। अब अपना आधार नंबर, नाम डालें। अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे एंटर करके आधार डाउनलोड कर लें। पासवर्ड के लिए अपने नाम के पहले 4 अक्षर और जन्म का सा...

Xiaomi ने बढ़ा दी 10000mAh और 20000mAh वाले पावर बैंक की कीमत

Image
शाओमी ने भारत में अपने 10000 एमएएच और 20000 एमएएच के पावर बैंक  कीमतें बढ़ा दी है।ये दोनों पावर बैंक को पिछले साल भारत में लॉन्च किए गए थे। वहीं कंपनी के दावे के मुताबिक ये दोनों पावर बैंक मेड इन इंडिया हैं और इन्हें नोएडा के एक प्लांट में तैयार किया गया है। इनकी लॉन्चिंग के दौरान कंपनी ने कहा था कि नोएडा के नए प्लांट में 1 मिनट में 7 पावरबैंक तैयार किए जाते हैं। शाओमी ने इन्हें Mi Power Bank 2i के नाम दिया है।इन दोनों पावरबैंक की सेल पहले एमआई.कॉम और एमआई होम से हुई थी, उसके बाद इन्हें फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर भी उपलब्ध कराया गया था। इनमें से 10000mAh वाले पावर बैंक की कीमत 799 रुपये थी जिसे अब कंपनी ने 899 रुपये और 20000mAh पावरबैंक की कीमत 1,499 रुपये थी जिसे अब कंपनी ने बढ़ाकर 1,599 रुपये कर दी है। अब इन पावर बैंक्स को बढ़ी हुई कीमतों के साथ अमेजॉन, एमआई की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और एमआई होम से खरीदा जा सकता है. दोनों पावर बैंक्स में दो यूएसबी पोर्ट हैं और दोनों क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करते हैं।

Vodafone लाया रोज 2GB डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग वाला सस्ता प्लान

Image
नए फाइनेंशियल ईयर को लेकर सभी टेलीकॉम कंपनियों ने कमर कस ली है। इसी कड़ी में रोज नए-नए प्लान बाजार में आ रहे हैं। सभी कंपनियां जियो की टक्कर में प्लान पेश कर रही हैं लेकिन उसे पछा़ड कोई भी नहीं रहीं। इसी बीच वोडाफोन ने 255 रुपये का नया प्री-पेड प्लान बाजार में उतारा है। वोडाफोन के इस प्लान की टक्कर जियो के 198 रुपये और एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान से होगी। वोडाफोन के इस प्लान में रोज 2 जीबी 3जी-4जी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलेंगे। हालांकि यह प्लान फिलहाल कुछ ही सर्किल में मिल रहा है। इसलिए रिचार्ज करवाने से पहले अपना प्लान चेक कर लें। बता दें कि इससे पहले आइडिया ने भी 249 रुपये का नया प्लान पेश किया है। यह प्लान प्री-पेड ग्राहकों के लिए है। इस प्लान में रोज 2GB 3G/4G डाटा मिलेगा। साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी और रोमिंग में फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

आज लॉन्च होंगे Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play, जानेंं कीमत और स्पेसिफिकेशन

Image
लेनोवो के स्वामित्व वाला मोटोरोला आज यानी 19 अप्रैल को जी6 सीरीज के 3 स्मार्टफोन पेश करना वाला है। Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play की लॉन्चिंग ब्राजील में एक इवेंट में होगी। इन फोन की खासियतों की बात करें तो Moto G6 और Moto G6 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जबकि Moto G6 Play में सिंगल कैमरा सेटअप मिलेगा। तो आइए जानते हैं मोटो जी6, मोटो जी6 प्लस और मोटो जी6 प्ले की कीमत और स्पेसिफिकेशन। Moto G6 कीमत और फीचर्स Moto G6 की कीमत $249 यानी करीब 16,000 रुपये हो सकती है। इस फोन में 5.7 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली फुल एचडी + डिस्प्ले होगी। इसके अलावा फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.0, 1.8GHz का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। कैमरे की बात करें तो मोटो जी6  में डुअल रियर कैमरा (12+5) होगा, वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा फोन में 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS, 3.5 एमएम का हेडफोन जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर और 3000mAh की बैटरी होगी। Moto G6 Plus की कीमत और...

10,999 रुपये में डुअल कैमरा, 4GB रैम और 4000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ यह फोन

Image
अगर आप भी कम कीमत में डुअल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और साथ ही आप उम्मीद करते हैं कि उस फोन में आपको दमदार बैटरी के साथ 4 जीबी तक की रैम मिले तो आपके लिए अमेरिकी ब्रांड InFocus ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन  InFocus Vision 3 Pro लॉन्च कर दिया है। इस फोन के खासियतों की बात करेंं तो इसके कैमरे में नोकिया बोथीज वाला फीचर दिया गया है यानी इनफोकस विजन 3 प्रो में फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो शूट किया जा सकता है या वीडियो कॉलिंग की जा सकती है। तो आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और खासियत। InFocus Vision 3 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन InFocus Vision 3 Pro में एंड्रॉयड नूगट 7.0, 5.7 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस फोन में मीडियाटेक का MT6750 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 4000mAh की बैटरी, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लू...

डुअल कैमरे और iPhone X जैसी डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ Honor 10

Image
Huawei के ब्रांड Honor ने अपने घरेलू बाजार चीन में अपना फ्लैगशिप Honor 10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन की डिजाइन आईफोन x जैसी है और इसमें AI 2.0 दिया गया है। वैसे भारत में इस फोन के लॉन्चिंग की तो अभी कोई खबर नहीं है लेकिन लंदन में यह हॉनर 10 को 15 मई को पेश किया जा सकता है। चीन में इस फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी वेरियंट की कीमत CNY 2,599 यानी करीब 27,232  रुपये हो सकती है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 31,423 रुपये होगी। यह फोन ब्लैक, टील और ट्वीलाइट कलर वेरियंट में मिलेगा। Honor 10 की स्पेसिफिकेशन Honor 10 में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो, 5.84 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज तथा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। इसके अलावा हॉनर 10 में ऑक्टाकोर HiSilicon किरिन 970 प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा है जिसमें 1 कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 24 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट कैमरा 24  मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर...

Xiaomi Redmi S2 जल्द ही भारत में होगा लॉन्च, कीमत होगी 10 हजार रुपये से कम

Image
Xiaomi भारतीय मोबाइल में अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन उतारने की तैयारी में है। रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी 25 अप्रैल को आयोजित एक इवेंट में Mi 6X (Mi A2)के साथ Redmi S2 को भी पेश करेगी। यह फोन चीन और भारत दोनोंं देशों में लॉन्च होगा। दरअसल शाओमी के Redmi S2 का खुलासा एक लीक से हुआ है। फोन की कीमत के बारे में तो जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम ही होगी।XDA डेवलपर्स की एक रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi Redmi S2 में 18ः9 आस्पेक्ट रेशियो वाली HD+ डिस्प्ले होगी। इसके अलावा इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 16 जीबी स्टोरेज होगी। फोन केे रैम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लीक रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि रेडमी एस2 में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें 12 मेगापिक्सल का Sony IMX486 का एक सेंसर और दूसरा 5 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

कैमरा करेगा किसी भी भाषा में अनुवाद

Image
क्या आपने कभी इस बारे में विचार किया है कि किसी हार्ड टेक्स्ट का अपने आप किसी अन्य भाषा में अनुवाद हो जाए? तो इस काम को करने के लिए गूगल ट्रांसलेट ऐप में एक अनूठा फीचर मौजूद है। गूगल ट्रांसलेट और ट्रांसलिट्रेशन के बारे में तो हम सभी पहले ही जानते हैं। लेकिन इस फीचर की मदद से किसी तस्वीर के हार्ड टेक्स्ट को कैमरे की मदद से हिंदी या अन्य किसी भाषा में देखा जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन पर गूगल ट्रांसलेट ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद आप इनपुट भाषा और आउटपुट भाषा का चुनाव कर लें। भाषा चुनाव के बाद आपके पास इनपुट देने के लिए चार विकल्प हैं। आप चाहें तो अंग्रेजी शब्द टाइप कर उसका अनुवाद कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें हैंडराइटिंग रिकॉग्निशन ट्रांसलेशन, वॉयस ट्रांसलेशन और इमेज ट्रांसलेशन का विकल्प मिलेगा। इमेज ट्रांसलेशन फीचर को शुरू करते ही आपके फोन का कैमरा जादुई ट्रांसलेटर की तरह काम करने लगता है। कैमरा पर टैप करने के बाद सबसे पहले आपको इंस्टेंट कैमरा लैंग्वेज को डाउनलोड करना पड़ेगा। 

फेसबुक ने माना- 8 करोड़ 70 लाख यूजर्स का डाटा कैंब्रिज एनालिटिका को शेयर किया, 5.6 लाख भारतीय

Image
फेसबुक का कहना है कि लगभग 87 मिलियन यूजर्स का निजी डाटा लीक हो सकता है। जिसमें से ज्यादातर अमेरिका से ताल्लुक रखते हैं। उनके डाटा को कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया गया है। यह फेसबुक की तरफ से की गई पहली आधिकारिक पुष्टि है। पहले आ रही मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा था कि 50 करोड़ लोगों का डाटा लीक हुआ है। इनमें से 5.6 लाख भारतीय यूजर्स हैं। लगभग 270,000 लोगों ने एक पर्सनैलिटी क्विज को डाउनलोड किया और अपने बारे में और अपने दोस्तों के बारे में जानकारी साझा की। इस जानकारी को उन्होंने शोधकर्ता के साथ शेयर किया जिन्होंने इसे एनालिटिका को भेज दिया। फेसबुक ने माना कि यह उसके नियमों के खिलाफ है। फेसबुक का कहना है कि वह 9 अप्रैल से अपने न्यूज फीड के जरिए लोगों को बताएगा कि उनका डाटा कैंब्रिज एनालिटिका के साथ शेयर किया गया था या नहीं। कंपनी डाटा लीक होने का खुलासा होने के बाद से विवादों में है। उसपर आरोप है कि यूजर्स का डाटा शेयर करने के बाद उसे डिलीट नहीं किया गया। अब फेसबुक ने अपनी प्राइवेसी नीतियों में कुछ अपेडट किए हैं। हालांकि मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि यूजर्स के निजी डाटा लीक जै...

व्हाट्सएप के प्राइवेसी सुरक्षा मानकों पर भी उठे सवाल, मुफ्त सेवा देने के एवज में डाटा बेचता है एप

Image
फेसबुक की इंस्टेंट मेसेजिंग सेवा व्हाट्सएप के निजता सुरक्षा मानकों पर भी सवाल उठ रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि व्हाट्सएप के कुछ प्रावधानों को स्वीकार करने के कारण एप की ज्यादातर गतिविधियों को उपभोक्ता चुनौती नहीं दे सकता। इस समय भारत के 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ व्हाट्सएप के दुनियाभर में एक अरब यूजर्स हैं। फेसबुक ने इस एप का 2014 में अधिग्रहण किया था। अमेरिका के टेक उद्यमी विवेक वाधवा का कहना है कि दो लोगों के बीच होने वाले मेसेज एनक्रिप्टिड होने के कारण सुरक्षित हो सकते हैं, लेकिन बातचीत और बाकी डाटा की सुरक्षा पर यकीन नहीं किया जा सकता। व्हाट्सएप स्वीकार कर चुका है कि वह अपने यूजर्स की पहचान और डिवाइस की जानकारी फेसबुक से साझा कर रहा है। वाधवा को सबसे ज्यादा चिंता व्हाट्सएप के ग्रुप चैट फीचर को लेकर है। इसमें ग्रुप का कोई भी सदस्य आपके फोन नंबर सहित बाकी डाटा देख सकता है। फोन नंबर मिलने के बाद कोई भी किसी को भी परेशान कर सकता है। इस एप के चैट फीचर में डिजाइन से जुड़ी कई खामियां हैं। न्यूयॉर्क में वकील रवि बत्रा के मुताबिक दुनिया की एक-चौथाई या इससे ज्यादा आबादी मुफ्त से...

WhatsApp में आया एक शानदार और आपके काम का अपडेट

Image
WhatsApp हमेशा कुछ नया करने की फिराक में रहता है और अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स जारी करता है। अभी हाल ही में कंपनी की ओर से खबर मिली थी कि वह जियो फोन के लिए भी व्हाट्सऐप ऐप की टेस्टिंग कर रहा है। जल्द ही इसका अपडेट जारी किया जाएगा। वहीं अब कंपनी के ब्लॉग से जानकारी मिली है कि व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर नए फीचर की टेस्टिंग हो रही है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सऐप नंबर बदलना आसान हो जाएगा। दरअसल व्हाट्सऐप चेंज मोबाइल नंबर फीचर में कुछ बदलाव करने जा रहा है। नए अपडेट के बाद आपके पास इसका पूरा कंट्रोल होगा कि आपका बदला हुआ नंबर कौन देख सकेगा और कौन नहीं। उदाहरण के तौर पर अपडेट के बाद अगर आप मोबाइल नंबर बदलते हैं और अपना व्हाट्सऐप नंबर भी बदलना चाहते हैं तो नंबर बदलने पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिनमें All Contacts, Contacts I have chat with और Custom शामिल हैं। इनमें से अगर आप पहला विकल्प चुनते हैं तो नंबर बदल जाने की जानकारी आपके सभी दोस्तों को मिलेगी, दूसरे विकल्प में जिनके साथ आपने चैटिंग की है और तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करके आप खुद तय कर सकते हैं कि किसे नंबर बदलने की जानकारी मिले और...

WhatsApp में आया Today View का फीचर, जानें इसके बारे में

Image
WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए एक नए और शानदार अपडेट रिलीज किया है। कंपनी ने इस फीचर का नाम टूडे व्यू दिया है और इस फीचर के साथ अपडेटेड ऐप एप्पल के ऐप स्टोर पर पब्लिश कर दिया गया है जिसका वर्जन 2.18.40. है। वैसे यह फीचर केवल आईओएस यूजर्स के लिए है और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नहीं। आईफोन के व्हाट्सऐप के वीजेट अब Today View भी दिखेगा। इस फीचर की मदद से आईफोन यूजर्स लेटेस्ट स्टेटस अपडेट देख सकेंगे, हालांकि यह फीचर एंड्रॉयड के लिए पहले से ही है। वहीं नए अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स फोन के स्क्रीन ऑफ होने के बाद भी वॉयस मैसेज को सुन सकेंगे। साथ ही दूसरे ऐप में जाने पर भी वॉयस मैसेज बंद नहीं होगा। बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने अभी हाल ही में व्हाट्सऐप चेंज मोबाइल नंबर फीचर में कुछ बदलाव किया है जिसके बाद आपके पास इसका पूरा कंट्रोल होगा कि आपका बदला हुआ नंबर कौन देख सकेगा और कौन नहीं। उदाहरण के तौर पर अपडेट के बाद अगर आप मोबाइल नंबर बदलते हैं और अपना व्हाट्सऐप नंबर भी बदलना चाहते हैं तो नंबर बदलने पर आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे जिनमें All Contacts, Contacts I have chat with और Custom शामिल है...

अब 3डी में देख सकेंगे सीटी स्कैन और एमआरआई, IIT दिल्ली के छात्रों ने किया कमाल

Image
अब आप शरीर के किसी अंग का सीटी स्कैन और एमआरआई का थ्री डी इमेज देख पाएंगे। दरअसल, इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली के बीटेक अंतिम वर्ष के छात्र पलाश बंसल ने एक न्यू साफ्टवेयर एप्लीकेशन‘ रियलवोल’ बनाया है। जिसकी वजह से यह संभव हो पाया है। फिलहाल, चिकित्सकों के पास टू जी इमेज देखने की ही सुविधा है। पलाश बंसल ने बताया कि हम सीटी स्कैन व एमआरआई कर हाई क्वालिटी फोटो लेते हैं। लेकिन, इससे बीमारी का पता लगाने की संभावना ज्यादा नहीं रहती है। वहीं, अब कंप्यूटर विज्ञान और तकनीक के जरिये फोटो को थ्री डी डाइमेंशन में रि कंस्ट्रक्ट कर सकते हैं। हालांकि, हमारे पास संसाधन सीमित हैं। डेढ़ साल से कर रहे हैं काम पलाश बंसल ने बताया कि वह जल्द ही इस प्रोजेक्ट को आगे ले कर जाएंगे। वर्चुअल रिएलिटी की तरह सीटी स्कैन और एमआरआई इमेज को देखा जा सकेगा। वह करीब डेढ़ साल से इस पर काम कर रहे हैं। इस एप्लीकेशन के बेसिक वर्जन पर काम करने के बाद उन्होंने दांत का स्कैन कर यू ट्यूब पर वीडियो डाला था। उन्होंने बताया कि लोगों का फीडबैक मिला कि वह इसे यूज करना चाहते हैं। तब उन्होंने निर्णय लिया की...

अमेजॉन पर मिलेगा OnePlus 6, जानें फीचर्स और कीमत

Image
वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus ६  को लेकर लगातार लीक्स सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। वहीं अब खबर है कि वनप्लस भारत में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजॉन इंडिया से बिकेगा, हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। वनप्लस के कई स्मार्टफोन पहले भी अमेजॉन पर ही बिके हैं। OnePlus ६ के फीचर्स को लेकर खबर है कि इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन ८४५ प्रोसेसर होगा और यह फोन ६ जीबी रैम और ८ जीबी रैम के वेरियंट में मिलेगा। वहीं इस फोन में २५६ जीबी तक की स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा फोन में  एंड्रॉयड ओरियो ८.१, ६.२८ इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगी जिसका आस्पेक्ट रेशियो १९:९ होगी। इसके अलावा फोन की डिजाइम iPhone X जैसी होगी और इसमें फेस अनलॉक फीचर मिलेगा। वहीं फोन में हैडफोन जैक भी मिलेगा। वनप्लस ६ ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। इस फोन की शुरुआती कीमत ३४,२०० रुपये हो सकती है। कैमरे की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा जिसमें एक कैमरा २० गापिक्सल का और दूसरा १६ मेगापिक्सल का होगा। साथ ही फ्रंट कैमरा २०मेगापिक्सल का होगा। हालांकि इस बार फो...

बंद नहीं हो रहा है Xiaomi का डुअल कैमरे वाला Mi A1, यहां जानें सच्चाई

Image
Xiaomi का डुअल रियर कैमरे और एंड्रॉयड वन वाला स्मार्टफोन Mi A1 की बिक्री भारत में बंदं हो गई है। दरअसल यह फोन फ्लिपकार्ट, एमआई होम और एमआई के ऑनलाइन स्टोर किसी भी स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसे लेकर खबरें चल रही थीं कि कंपनी ने शाओमी एमआई ए1 को बंद कर दिया है, लेकिन शाओमी अब कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। एमआई ए1 स्टॉक में नहीं है लेकिन जल्द ही इसे उपबल्ध कराया जाएगा। बता दें कि 25 अप्रैल को चीन में शाओमी का एक इवेंट होने वाला है जिसमें एमआई ए2 के लॉन्च होने की खबर है। एमआई ए1 में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, साथ में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा फोन में डुअल कैमरा सेटअप है इनमें दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं जिनकी तुलना कंपनी ने आईफोन 7 प्लस और वनप्लस 5 से की है। कैमरे में 3.0 ब्यूटी मोड दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 3080 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि यह फोन गर्म नहीं होगा। फोन की कीमत 14,999 रुपये थी, लेकिन...

Facebook जल्द ही भारत में शुरू करने वाला है पेमेंट सर्विस

Image
Facebook भारत में अपना दायरा तेजी से बढ़ना चाहता है। इसी कड़ी में खबर है कि फेसबुक भारत में जल्द ही पेमेंट सर्विस शुरू करने वाला है। FactorDaily के रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक भारत में पेमेंट सर्विस की टेस्टिंग कर रहा है और इस कैंपेन के लिए लोगों की भर्तियां भी हो रही हैं। फेसबुक यह फीचर अपने मैसेंजर ऐप में देगा जहां से यूजर्स मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे और फेसबुक के मार्केटप्लेस से शॉपिंग करके पेमेंट भी कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में पेमेंट फीचर अमेरिका, फ्रांस जैसे कई देशों में दिया है। अब इस फीचर को कंपनी भारत के लिए जारी करेगी। वहीं फेसबुक भारत में व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन पर यूपीआई बेस्ड पेमेंट फीचर की टेस्टिंग पहले से ही कर रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने व्हाट्सऐप के पेमेंट फीचर में मनी रिक्वेस्ट और क्यूआर कोड स्कैन करने का फीचर दिया है।

Facebook इस्तेमाल नहीं करने वालों पर होती है फेसबुक की नजर

Image
फेसबुक डाटा स्कैंडल में फंसता ही जा रहा है। सोशल मीडिया कंपनी ने मंगलवार को माना कि वह गैर फेसबुक यूजर की सूचनाएं भी जुटाती है। पिछले हफ्ते अमेरिकी संसद में सुनवाई के दौरान फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी सफाई में कहा था कि फेसबुक उन यूजर पर भी नजर रखता है, जिन्होंने फेसबुक पर अपना प्रोफाइल नहीं बनाया है। इसके बाद अब कंपनी के उत्पाद प्रबंधन निदेशक डेविड बेसर ने कहा, अगर आप किसी ऐसी साइट या ऐप पर विजिट करते हैं, जो फेसबुककी सेवाओं का इस्तेमाल करता है, तो आपकी सूचना हमारे पास आ जाती है। भले आपने फेसबुक पर लॉग इन न किया हो या आपका अकाउंट न हो। हालांकि उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि दूसरी वेबसाइट भी ऐसा कर रही हैं। गूगल और ट्विटर भी ऐसा करते हैं। साथ ही बेसर ने कहा कि फेसबुक यूजर पर निगाह इसलिए रखता है कि सुरक्षा और सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके। हम लोगों का डाटा नहीं बेचते हैं। फेसियल रिकॉग्नइजेशन टूल पर होगा सामूहिक मुकदमा एक अमेरिकी फेडरल जज ने मंगलवार को आदेश दिया कि फेसबुक को सामूहिक मुकदमे का सामना करना पड़ेगा। सोशल साइट पर आरोप है कि उसने यूजर की अनुमति के बिना फोटो पर फेसबुक र...

WhatsApp में आया नया फीचर, डिलीट हुए फोटो, वीडियो और ऑडियो कर सकेंगे डाउनलोड

Image
अगर आप भी कई यह महसूस करते हैं कि काश व्हाट्सऐप का डिलीट हुआ डाटा भी मिल जाता तो कितना अच्छा होता? तो यह खबर आपको खुश कर सकती है। Facebook के स्वामित्व वाले WhatsApp ने यूजर्स को नया फीचर दे दिया है जिसकी मदद से डिलीट किए गए फोटो, वीडियो और मैसेज भी डाउनलोड किए जा सकेंगे। बता दें कि इससे पहले भी कंपनी व्हाट्सऐप ऐप पर शेयर किए गए फोटो, GIFs, वीडियो, डॉक्यूमेंट, ऑडियो क्लिप आदि को अपने सर्वर पर ३० दिनों तक स्टोर करके रखता था, लेकिन कुछ दिन पहले व्हाट्सऐप ने ऐसा करना बंद कर दिया था, वहीं अब कंपनी ने फिर से सर्वर पर डाटा को स्टोर करना शुरू कर दिया है। हालांकि आप केवल मीडिया फाइल ही डाउनलोड कर सकेंगे, टेक्स्ट मैसेज नहीं।

सैमसंग का यह स्मार्टफोन इंटरनेट को कर देता है ब्लॉक, जानें कीमत और फीचर्स

Image
सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन के लॉन्चिंग का ऐलान कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने Galaxy J२ Pro नाम दिया है। सैमसंग गैलेक्सी जे२ प्रो की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया इंटरनेट ब्लॉक करने का फीचर है। इस फोन को बुजूर्गों और छात्रों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यह फोन Wi-Fi, 2G, 3G और 4G LTE को ब्लॉक कर देता है, हालांकि आप कॉल कर सकेंगे और मैसेज भी भेज सकेंगे। इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि परीक्षा के दौरान बच्चों का ध्यान नहीं भटकेगा और उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो हमेशा इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रहते हैं। साथ ही इस फोन में Diodic4 डिक्शनरी दी गई है जो बिना इंटरनेट के कोरियन और अंग्रेजी में अनुवााद करती है।

iPhoneX के बाद आ रहा है Nokia X, कीमत होगी 20 हजार रुपये से कम

Image
HMD Global ने अब नोकिया के नए स्मार्टफोन नोकिया X लॉन्च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि Nokia X, 27 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा। इसकी जानकारी एक चाइनीज ब्लॉगर के ब्लॉग से मिली है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 10-15 हजार रुपये के बीचहोगी। हालांकि इस फोन के चीन के बाद दूसरे देशों में लॉन्चिंग की अभी कोई खबर नहीं है। Nokia X के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6GB तक की रैम, 64GB स्टोरेज और क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर होगा। बता दें कि इस प्रोसेसर के साथ Xiaomi  के दो फोन जल्द ही बाजार में आने वाले हैं। नोकिया x के अलावा नोकिया 9 को भी लेकर रिपोर्ट सामने आ रही हैं। अभी तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक Nokia 9 में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो मिलेगा और इसमें स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और तीन रियर कैमरे होंगे जिनमें 41 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और 9.7 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं

shareit for pc download crack free download

Image
shareit for pc download crack free download

KM player download for pc windows 7 crack

Image
 Link Hear. kmplayer download for pc windows 7 crack

vlc download free download crack version download

Image
 Link Hear.. vlc download free download crack version download

Adobe Reader 12 Crack With Serial Number Full Free Download

Image
 link hear.... Adobe Reader 12 Crack With Serial Number Full Free Download Adobe Reader 12 Crack With Serial Number Full Free Download

ATM से ट्रांजेक्शन फेल होने पर मिलते हैं 100 रुपये, ऐसे करें क्लेम

Image
टेक्नोलॉजी ने हमारी लाइफ को और भी आसान बना दिया है लेकिन कई बार यह हमारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती जिसके चलते हमें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। अक्सर जब आप एटीएम से पैसे निकालते हैं और ट्रांजेक्शन फेल्ड हो जाती है और वह पैसे आपके अकाउंट में वापस नहीं आते हैं तो आप बैंक से हर रोज 100 रुपये पैनल्टी के तौर पर वसूल कर सकते हैं। दरअसल ट्रांजेक्शन फेल्ड होने वाले ग्राहकों के लिए आरबीआई ने कुछ ऐसी गाइडलाइंस जारी की हैं जिन्हें इस सूरत में जानना आपके लिए बेहद जरूरी हो जाता है। आइए विस्तार से जानते हैं आरबीआई द्वारा जारी किए गए कुछ दिशानिर्देश। क्या है आरबीआई का नियम? RBI आरबीआई की गाइडलाइन के मुताबिक ट्रांजेक्शन फेल होने की शिकायत मिलने के 7 वर्किंग डेज के अंदर ग्राहक के अकाउंट में आ जाएंगे। यदि ट्रांजेक्शन फेल होने की शिकायत दर्ज कराने के बाद 7 वर्किंग डेज के भीतर ग्राहक को पैसा वापस नहीं मिलता तो पेमेंट सेटलमेंट सिस्टम एक्ट 2007 के तहत बैंकों 100 रुपये प्रति दिन के हिसाब से ग्राहक को पेनेल्टी देनी होगी। इसके लिए ग्राहक को ट्रांजेक्शन के 30 दिनों के भीतर शिकायत दर्ज कराना जरूरी है।...

WhatsApp ग्रुप के एडमिन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें, पुलिस ने जारी की है चेतावनी

Image
अगर आप भी WhatsApp यूज करते हैं और किसी व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन हैं तो इस खबर को नजरअंदाज करना आपको महंगा पड़ सकता है। व्हाट्सऐप ग्रुप को लेकर महाराष्ट्र के परभणी जिले की पुलिस ने कुछ चेतावनी जारी की जिसे आपको जरूर जानना चाहिए। आइए जानते हैं व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन के लिए क्या हैं शर्तें। पुलिस ने अपनी चेतावनी में कहा है कि अगर आप ग्रुप एडमिन हैं तो आपके ग्रुप द्वारा किसी भी तरह का आपत्तिजनक वीडियो, फोटो या मैसेज शेयर नहीं होना चाहिए। आपके व्हाट्सऐप ग्रुप द्वारा किसी भी प्रकार के धार्मिक वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, ऐतिहासिक आंकड़े शेयर नहीं होने चाहिए। ग्रुप में किसी जाति या धर्म की भावनाएं आहत या भावनाओं को भड़काने वाले कंटेंट नहीं शेयर नहीं होने चाहिए। यह नियम वीडियो, फोटो, ऑडियो और टेक्स्ट सभी फॉर्मेट पर लागू होगा। अगर ऐसे मामले में ग्रुप एडमिन दोषी पाया जाता है तो उसके ऊपर आईपीसी और इनइंफॉर्मेशन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी।

इस ऐप की मदद से कोई भी पढ़ सकता है आपका WhatsApp मैसेज

Image
फेसबुक के डाटा लीक का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए बुरी खबर आई है। मार्क जुकरबर्ग ने माफी मांगने के बाद पॉलिसी भी बदल दी है लेकिन लगता है कि उनकी  मुसीबतें कम होने वाली नहीं है। अब एक ऐसा ऐप लॉन्च हो गया है जिसकी मदद से कोई भी आपके व्हाट्सऐप चैट पर नजर रख सकता है और पता कर सकता है कि आप किस वक्त किससे बात कर रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में। क्या है इस ऐप का नाम और कैसे करता है व्हाट्सऐप की जासूसी? इस ऐप का नाम है Chatwatch जिसे एप्पल के ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप की मदद से कोई भी अपने दोस्तों के व्हाट्सऐप चैट पर नजर रख सकता है। इस ऐप के जरिए यह भी पता चल सकता है कि आपके दो दोस्त कब ऑनलाइन थे और क्या बातें कर रहे थे? हालांकि यह ऐप फिलहाल केवल iOS यूजर्स के लिए है। इसलिए एंड्रॉयड यूजर्स को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। दरअसल यह ऐप व्हाट्सऐप के स्टेटस फीचर का फायदा उठाकर यूजर्स की जासूसी करता है। यह ऐप यह भी बता सकता है कि आपका दोस्त कब सोने जाता है। हालांकि इस ऐप के लिए आपको पैसे भी देने होंगे। इसे आप $1.99 यानी करीब 129....

अगर आपका भी डाटा फेसबुक ने किया है चोरी तो मांग सकते हैं 12 लाख रुपये

Image
कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक डाटा लीक होने के बाद से काफी बवाल मचा है। कई लोग अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट भी कर रहे हैं। वहीं फेसबुक डाटा स्कैंडल से पीड़ित ब्रिटेन के लोग अगर इस सोशल मीडिया कंपनी पर मुकदमा ठोकते हैं, तो वे 12500 पाउंड यानी करीब 12 लाख रुपये हर्जाना पा सकते हैं। ब्रिटेन के वकीलों ने अपने आंकलन के बाद यह दावा किया है। वकीलों के मुताबिक कैंब्रिज एनालिटिका ने ब्रिटेन के लोगों से यह डाटा एक पर्सनालिटी क्विज के जरिये लिया था। इसलिए पीडि़त परेशान होने के आधार पर मुकदमा कर सकते हैं और वे कानूनी रूप से इसके लिए हर्जाने के हकदार हैं। हाल में फेसबुक ने खुलासा किया था कि सिर्फ ब्रिटेन में 10 लाख से ज्यादा लोगों का डाटा कैंब्रिज एनालिटिका ने लिया था। यानी अगर मुकदमा होता है तो सिर्फ ब्रिटेन में फेसबुक को अरबों रुपये की अदायगी करनी पड़ेगी। बता दें कि पिछले हफ्ते दुनिया भर के 8.70 करोड़ लोगों को नोटिफिकेशन भेजा था, जिनका डाटा कैंब्रिज एनालिटिका के साथ साझा होने की आशंका है

फेसबुक की फजीहत केे बाद इंस्टाग्राम ने यूजर्स को दिया डाटा डाउनलोड करने का टूल

Image
डाटा लीक के बाद फेसबुक की फजीहत और मार्क जुकरबर्ग की माफी के बाद Instagram ने भी अपने  यूजर्स को अपना डाटा डाउनलोड करने का विकल्प दे दिया है। अब आप फेसबुक की तरह ही इंस्टग्राम का भी डाटा डाउनलोड कर सकते हैं और उसे अपने पास सेव कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए अभी एक अपडेट आएगा तभी यह फीचर काम करेगा। इसकी जानकारी टेक क्रंट को इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, ‘हम डाटा का पोर्ट करने के लिए एक नया टूल ला रहे हैं। आप जल्द ही इंस्टाग्राम के सर्वर पर मौजूद अपना डाटा डाउनलोड कर सकेंगे जिसमें वीडियो, फोटो और मैसेज होंगे।’ बता दें कि अभी हाल ही में यूरोपियन यूनियन ने बिल पास किया है जिसका नाम जेनरल डाटा प्रोटेक्शन रेग्लूयलेशन (GDPR) है। इसके तहत सभी टेक कंपनियों को डाटा को डाउनलोड करने की सुविधा यूजर्स को अनिवार्य है। यह फीचर सभी कंपनियों को 25 मई 2018 से पहले देना है। GDPR टूल के तहत कोई भी यूजर अपना सोशल मीडिया डाटा डाउनलोड कर सकेगा ताकि उसे पता चल सके कि उसकी सोशल मीडिया कंपनी के सर्वर पर उसकी कौन-कौन सी जानकारियां हैं।

नए अवतार में भारत में लॉन्च हुआ Orkut, इस बार नाम है Hello

Image
फेसबुक के डाटा लीक होने के बाद कई बड़ी हस्तियों ने अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट किया। ट्विटर पर डिलीट फेसबुक का ट्रेंड भी चला। फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने डाटा लीक की जिम्मेदारी लेते हुए माफी भी मांगी। वहीं अब फेसबुक के खिलाफ के लोगों के विरोध के बीच एक नया सोशल मीडिया ऐप भारत में लॉन्च हो गया है जिसका नाम ‘hello’ है और इसे ऑरकुट के फाउंडर Buyukkokten ने लॉन्च किया है। बता दें कि ऑरकुट कभी भारत और ब्राजील का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क था लेकिन इसे 2014 में बंद कर दिया गया था। Buyukkokten ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि अदगर आप किसी सोशल मीडिया की तलाश में हैं तो आपके हेल्लो आ गया है। इस ऐप को नए लोगों के लिए खासतौर पर उनकी पसंद और जरूरतों के मुताबिक डिजाइन किया गया है। Hello ऐप को एप्पल करे ऐप स्टोर और एंड्रॉयड के लिए गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। वहीं इसके फाउंडर ने साफ-साफ कहा है कि हेल्लो अपने यूजर्स का डाटा अपनी कमाई के लिए नहीं बेचता है। साथ ही हेल्लो यूजर्स के डाटा को थर्ड पार्टी ऐप के साथ शेयर नहीं किया जाएगा।